सौ में अंकित और आठ सौ मीटर दौड़ में शिवम ने मारी बाजी

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय इंटर कालेज तहबरपुुुुर के प्रांगण में किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत यादव एवं राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य उपेंद्रनाथ राय ने किया। खेल का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी भारत शुभम साहू ने किया। बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अंकित यादव प्रथम, कृष्णा यादव द्वितीय, गोपाल गोंड तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में शिवम यादव प्रथम, गोपाल द्वितीय व शनि को तीसरा स्थान मिला। ऊंची कूद में भी शिवम यादव प्रथम, गोपाल द्वितीय व अंकित तृतीय रहे। लंबी कूद में भी अंकित यादव को पहला मिला। सब जूनियर महिला वर्ग 100 मीटर दौड़ में सेजल यादव प्रथम, आर्य यादव द्वितीय, सृष्टि प्रजापति तृतीय स्थान पर रहीं। 800 मीटर दौड़ में आर्य यादव प्रथम, नीलू यादव द्वितीय, ज्योति यादव को तृतीय स्थान मिला। बालिका वर्ग ऊंची कूद में आर्य यादव प्रथम, इशिता द्वितीय, सेजल तृतीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद में सेजल यादव प्रथम, सृष्टि द्वितीय व आर्य यादव तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के खेल अध्यापक सुरेश चंद्र, अभिमन्यु पाठक, अखिलेश यादव, सुशील राय, प्रमोद कुमार, रजत जायसवाल, ओमप्रकाश राय, उमाकांत राय, घनश्याम राय आदि का विशेष सहयोग रहा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *