मेंहनगर-आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। मेंहनाजपुर क्षेत्र के ईस्माइलपुर गांव निवासी अंकित विश्वकर्मा ने इंडो नेपाल चैंपियनशिप इंटरनेशनल गेम्स 2022 में हिस्सा लेते हुए पिछले सप्ताह 1500 मीटर की दौड़ में बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल जीता। विक्ट्री स्टेण्ड पर भारत का तिरंगा फहराया। उसकी इस जीत ने गांव सहित जिले का मान बढ़ाया है।
अंकित विश्वकर्मा ने जहां देश का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत के साथ साथ जिले का नाम रौशन किया है तो वहीं गांव में अंकित की इस सफलता से लोग फूले नहीं समा रहे हैं। पिता विजय विश्वकर्मा को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। लोग एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार कर रहे हैं। अंकित के पिता विजय पेशे से कृषक है, मां गृहिणी हैं। अंकित की प्राथमिक शिक्षा मेंहनाजपुर के जनसेवा शिक्षा निकेतन हाईस्कूल मेंहनाजपुर से हुई है। वर्तमान में अंकित इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष गाजीपुर जिले के श्री महंत रामाश्रय दाह इंटर कॉलेज भुड़कुड़ा से कर रहे हैं। अंकित ने बताया कि हमारा लक्ष्य भारतीय सेना में जाना और देशसेवा करना है। अंकित के इस कारनामे की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।