आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के आमगांव स्थित सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल में एकेडमिक सत्र 2024-2025 केे लिए समारोह आयोजित किया गया। इसमें सत्र के लिए स्कूल कैप्टन के साथ विभिन्न कक्षाओं के मानीटर का चयन किया गया। 11वीं कक्षा के अंकित बिंद स्कूल कैप्टन ब्वायज व तविसी बरनवाल स्कूल कैप्टन गर्ल्स चुनी गईं। इसके अलावा श्रेयांश यादव, सक्षम सोनी, कृष्ण सिंह, सुहाना यादव, अदिति मिश्रा, आर्यन यादव आदि को विभिन्न कक्षाओं का मानीटर चुना गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को नेम प्लेट व बैच लगाकर स्कूल की परंपरा और अनुशासन को बनाए रखने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई। समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव, रविकांत पटवा, उमाशंकर यादव, प्रियंका यादव, आरती मौर्य, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल