आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर में सोमवार को समर कैंप का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन विद्यालय के आवासीय प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध जायसवाल, शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा, प्रधानाचार्य विनय पाण्डेय, उप प्रधानाचार्य तरनी श्रीवास्तव एवं प्राथमिक प्रभारी अंशिका सिंह आदि ने गुब्बारे उड़ाकर किया। यह समर कैंप तीन जून तक चलेगा। इस कैंप के माध्यम से स्कूल और बाहर के तमाम बच्चे गर्मी की छुट्टियों में कला कौशल सीखेंगें।
हर बच्चे के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गर्मी की छुट्टियों में स्कूली बच्चों को पढ़ाई से हटकर अतिरिक्त गतिविधियों, विभिन्न कलाओं एवं विधाओं में पारंगत करने के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया गया है। इस वर्ष समर कैंप में दिल्ली के प्रसिद्ध रंगमंच एवं नाटक कलाकार नवीन चौरे बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए उपस्थित रहेंगे। योगा, जुंबा डांस एवं क्लासिकल डांस के लिए पश्चिम बंगाल प्रसिद्ध एवं अपने कार्य क्षेत्र में दक्ष शिक्षक इस शिविर में बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए तीन जून तक उपलब्ध रहेंगे।
प्रति वर्ष बच्चों को ग्रीष्मावकाश का इंतजार रहता है ताकि वे समर कैंप का हिस्सा बनकर अलग-अलग चीजें सीखें और अपना सर्वाेत्तम तथा सर्वांगीण विकास कर सकें। कैंप में स्विमिंग, स्केटिंग, वालीबाल, बास्केट बाल, बैडमिंटन, डांस, म्यूजिक, योग, पेंटिंग, मार्शल आर्ट, मेहंदी सजाओ, मिड ब्रेन एक्टिवेशन, जुंबा डांस, टेबल टेनिस, इंडोर गेम आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय पाण्डेय ने कहा कि बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में बच्चों के शारीरिक विकास बौद्धिक विकास रचनात्मक कौशल एवं व्यक्तित्व को उभारने के प्रति विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिससे जीवन में आने वाली समस्याओं से लड़ने एवं सामना करने की सोच व शक्ति विकसित हो सके। शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा ने कहा कि समर कैंप में भाग लेने से बच्चों का व्यक्तित्व खुलता है। उनमें जीवन में आगे बढ़ने का जूनून उत्पन्न होता है, दूसरों की मदद करने का भाव उत्पन्न होता है, उनमें एक नई सोच आ जाती है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है, जो उनके लक्ष्य में सहायक होता है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार