आरोग्य शिविर में पशुओं का किया इलाज, दी गयी दवाइयां

शेयर करे

दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड व तहसील क्षेत्र फूलपुर के अमरेथू गांव में बुधवार को पशुपालन विभाग की तरफ से पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारी व उससे बचाव की जानकारी दी गयी।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिनेश जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज द्वारा गो माता का पूजन कर किया गया। उन्होंने पं. दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.अनिल कुमार वर्मा ने पशुपालकों को पशुओं में होनें वाली खुरपका मुंहपका, लम्पी आदि बीमीरियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा बीमारियों से बचाव और ईलाज की जानकारी दी। वहीं पशु चिकित्साधिकारी आलोक सिंह पालीवाल ने पशुओं में होने वाली बांझपन की समस्या व पशुओं में दूध की कमी के विषय पर चर्चा की। पशुओं में किलनी की समस्या और उसके इलाज पर प्रकाश डाला। शिविर में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर पशु पालकों को आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर पांच अनुसूचित जाति के पशुपालकों के पशुओं का निःशुल्क बीमा किया गया। पशुओं के लिए कृमि नाशक, मिनरल पाउडर के साथ-साथ टीकाकरण और बधियाकरण भी किया गया। इस अवसर पर डा.प्रवेश कुमार, राम सुरेश यादव, वीरेंद्र कुमार, रणजीत कुमार, नरेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, शिवशंकर सिंह, उमाशंकर यादव, प्रांजल पांडेय, रियाज खान, अजीत गौतम, नूर आलम, राधेश्याम यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *