बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील क्षेत्र के खजुरी स्थित विश्व वाणी जूनियर हाईस्कूल में मंडल स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम गौ पूजन किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। भारत की आत्मा गांव में बसती है। कृषि के साथ-साथ पशुपालन करना बड़ा ही लाभदायक है। देश व प्रदेश की सरकार पशुपालन के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाकर पशुपालकों को लाभ पहुंचा रही है। इस शिविर का आयोजन इसलिए किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र के पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए और समय-समय पर पशुपालक अपने पशुओं का बीमा पशु क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके।
अध्यक्षता करते हुए अपर निदेशक नीरज कुमार गौतम ने कहा कि आज के समय में पशुपालन करना बड़ा ही फायदेमंद है। अपने दुधारू पशुओं से दूध-दही, घी के साथ-साथ देसी गोबर की खाद का भी उत्पाद कर सकते हैं। यदि आप देसी खाद का प्रयोग अपने खेतों में करेंगे तो फसल अच्छी होगी।
कार्यक्रम के आयोजक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप इस मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले के माध्यम से पशुओं का स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही टीकाकरण, विटामिन, मिनरल्स सहित अनेक दवाएं और पशुपालकों को बेहतर सुझाव दिया जा रहा है।
इस मौके पर एसडीएम पंकज दीक्षित, बीडीओ अहरौला आलोक कुमार, भाजपा नेता बालमुकुंद सिंह, अनिल सिंह, अप्पेलाल श्रीवास्तव, डॉ. संतोष, मनोज दूबे, अवधेश वर्मा, राजेश यादव, रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह