पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत पशु चिकित्सा अधिकारी डा. बीएल यादव द्वारा पशुओं की बिमारी खुर पका, मुंह पका का टीकाकरण 45 दिन तक करवाया गया। बुधवार को भी सुबह डाक्टरों और पशुधन विकास अधिकारी की टीम द्वारा मुहमदपुर गांव में लगभग सैकड़ो गाय, भैंसों का टीकाकरण किया गया।
बरसात का मौसम होने के नाते पशुओं में तमाम बीमारियां चल रही है। जिसमें एक विशेष बीमारी लंपी का भी कुछ पशुओं में होना पाया गया है। जिसमें पशु अपनी जान तक गवा देते है। ऐसी परिस्थितियों में डा. बीएल यादव द्वारा अपने स्टाफ के साथ गांव-गांव में घूम कर पशुओं में एलएसडी का टीकाकरण वृहद पैमाने पर किया जा रहा है।
इस मौके पर सत्येंद्र कुमार, देवेंद्र यादव पशुधन प्रसार अधिकारी, जहीर अहमद, वीरेंद्र, शेखर, किशन कुमार, नीतीश, राकेश कुमार, सत्येंद्र यादव, बलराम यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय