अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के बसहिया गांव में पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चद्रजीत तिवारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालगंज तथा विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष सुनील पांडेय रहे। दीप प्रज्वलित व पशुओं को फल खिलाकर मेले का शुभारंभ किया गया। पशुपालकों को वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा पशुपालन की तकनीकी जानकारी एवं पशुओं की देखभाल, बचाव तथा उपचार के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।
पशु आरोग्य शिविर में कुल 674 पशुओं को पंजीकृत किया गया, जिसमें 438 बड़े पशु व 36 छोटे पशु शामिल रहे। शिविर में चिकित्सा के दौरान 333 पशुओं का परीक्षण किया गया। 36 पशुओं को क्रीमि नाशक दवाई खिलाई गयी वहीं 4 पशुओं की लघु शल्य चिकित्सा की गई। अरोग्य मेले में 5 पशुओं का गर्भ परीक्षण किया गया, 85 पशुओं का बांझपन चिकित्सा तथा 10 पशुओं का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर संतराम निषाद, आनंद तिवारी, डॉ.सतीश चंद्र तिवारी, डॉ.दिलीप कुमार, प्रमोद यादव, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राणा प्रताप सिंह ने किया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद