आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पैरा वेटनरी मैत्री वर्कर संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पहुंचे बाइसांे ब्लाक के कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अमित पांडेय के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सौंपा। इनका कहना था कि पिछले 25 वर्षों से हम पशुपालन विभाग में शासन के निर्देश पर पशु मित्र पद पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा अब तक हमें निश्चित मानदेय नहीं दिया गया। हमारी मांग है कि हम पशु मित्रों को निश्चित मानदेय प्रदान किया जाए। विभाग में खाली पदों पर हमारी योग्यतानुसार नियुक्ति की जाए। साथ ही हमें दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जाए। कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक हम कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। इस दौरान मनोज यादव, महेंद्र गौड़, बलवंत मौर्य, घनपत कुमार, उमेश चंद, वीरेंद्र यादव, संजय कुमार प्रजापति, नंदलाल यादव भुवाल कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार