निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भगत सिंह खेल अकादमी अमौड़ा मोहिउद्दीनपुर मुहम्मदपुर निजामाबाद ठेकमा मेंहनगर तथा मार्टिनगंज में राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव के नेतृत्व में तथा अभिनव पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अरविंद यादव के संरक्षण में खेल खिलाड़ी संकल्प जागरूकता अभियान का शुभारंभ अनिल यादव अध्यक्ष भगत सिंह खेल अकादमी एवं अंबिका सेवा संस्थान के प्रबंधक अभिषेक उपाध्याय द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि समर कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विलुप्त हो रही खेल विधाएं कुश्ती कबड्डी एथलेटिक्स बाकलीवाल आदि से ग्रामीण इलाकों के बालकों एवं बालिकाओं को खेल से जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करना तथा बच्चों के भविष्य को संवारते हुए देश के स्वाभिमान और सम्मान हेतु राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय एवं ओलंपिक से मेडल लाकर देश के गौरव बढ़ाने में अपना योगदान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जितनी शासन द्वारा कागज एवं भाषण में दिखाई जाती है अगर उसका 20 प्रतिशत काम जमीन पर हो जाए तो हमारे देश को ओलंपिक से मेडल दहाई और सैकड़ों की संख्या में आने लगेंगे। अनिल यादव ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों में अनुशासन का विकास होता है।
इस अवसर पर चन्द्र देव यादव, सन्तोष, जयराम प्रजापति, धर्मराज यादव, रामप्रवेश, मिथिलेश, आर्यन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र