निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बीते दो दशक के अंदर जहां नौजवानों का रूझान खेल एवं शिक्षा से हटकर टीवी, मोबाइल की तरफ आकर्षित हुआ है वहीं राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने बालक एवं बालिकाओं के सुनहरे भविष्य निर्माण हेतु भगत सिंह खेल अकादमी निजामाबाद में कुश्ती कबड्डी एथलेटिक्स आदि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए खेलों के साथ-साथ बालक एवं बालिकाओं को फिजिकल फिटनेस आदि का प्रशिक्षण देकर ग्रामीण क्षेत्रों की दबी हुई प्रतिभाओं को निखार कर बच्चों को नशाखोरी और दुर्व्यवहार से हटाकर मिट्टी से जोड़कर एक सभ्य और मजबूत समाज के निर्माण में लगे हुए हैं।
अमरजीत यादव ने कहा कि मिट्टी की पकड़ बहुत ही मजबूत होती है। इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिट्टी व जमीन से जुड़कर काम करना चाहिए। राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव के नेतृत्व में लगभग सैकड़ों खिलाड़ी अनवरत प्रशिक्षण ले रहे हैं। ग्राम प्रधान हंसराज यादव, चन्द्रदेव यादव तथा संतोष के सहयोग से इस एकेडमी के संचालन के साथ-साथ राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने यह संकल्प लिया है कि जनपद के 22 ब्लाक में भगत सिंह खेल अकादमी डालकर ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े नौजवानों के भविष्य को संवारने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों एवं नौजवानों के उत्साह के साथ-साथ सरकार व विभाग का सहयोग भी बहुत ही जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षित होने वाले खिलाड़ियों को अगर आधुनिक सुविधाएं नहीं मिलती है तो वह राष्ट्रीय एवं अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी वास्तविक खेल प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। इसलिए हर गांव और ब्लाक स्तर पर आधुनिक सुविधाओं एवं संसाधनों का होना बहुत ही जरुरी है। अनिल यादव, डॉ.आदित्य सिंह, रामप्रवेश, चन्द्रशेखर, मिथिलेश आदि ने इस मिशन को आगे बढ़ाने में अपना भरपूर सहयोग करने का निर्णय लिया है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र