अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे अनिल निषाद को निषाद पार्टी ने नई जिम्मेदारी देते हुए जिला संयोजक बनाया है। बुधवार को अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में अनिल निषाद का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।
अपने स्वागत के दौरान अनिल निषाद ने कहा कि 2018 से 2022 तक जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी ने हमे जिम्मेदारी दी थी। पार्टी ने हमें जो भी जिम्मेदारियां दी है उसका पूरे निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। साथ ही साथ पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामने निकाय चुनाव है जिसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ता अभी से निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जायं। उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी जहां भी जितने की स्थिति में रहेगी वहां चुनाव लड़ेगी। बूढ़नपुर और अतरौलिया नगर पंचायत में निषाद पार्टी के प्रत्याशी द्वारा निकाय चुनाव लड़ा जाएगा और चुनाव भी जीतेंगे। साथ ही जनपद के 16 विधानसभाओं में निकाय चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति तय करेगी। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर गोरखपुर में निषाद पार्टी द्वारा एक बड़ा आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद