मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील बार एसोसिएशन चुनाव के दौरान शुक्रवार को अधिवक्ता संघ भवन में चुनाव अधिकारी एल्डर कमेटी के चेयरमैन तेज प्रताप सिंह व सहायक अभिषेक सिंह की देखरेख में मतदान का कार्य सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की उपस्थिति में मतगणना कार्य सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय लड़ाई के बीच अनिल वर्मा को 38 मत, रामजन्म सिंह को 22 मत, वीरेंद्र पांडेय को 19 मत मिला जबकि एक मत नोटा पर पड़ा था, जिसमें अध्यक्ष पद पर अनिल वर्मा 16 मत से विजयी रहे।
इसी क्रम में मंत्री पद पर शिवनन्द सिंह को 49 मत मिले, रमाकांत यादव को 31 मत प्राप्त हुए। आमने सामने की टक्कर में शिवनन्द सिंह 18 मत से मंत्री पद पर निर्वाचित हुए। इसी क्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर देवनारायण प्रजापति को 44 मत, वीरेंद्र पासवान को 35 मत पड़े। आमने सामने की टक्कर में देवनारायण प्रजापति 9 मत से विजयी रहे जिसमें एक मत नोटा पर पड़ा। इसी क्रम में उपाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार राय, सहमंत्री रामबरत सरोज व लछिराम के अलावा कोषाध्यक्ष पद पर शिवानंद यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गये। कार्यकारिणी सदस्य के लिए सोमनाथ यादव, महेश यादव निर्विरोध निर्वाचित रहे। उक्त आशय की जानकारी चुनाव अधिकारी व एल्डर कमेटी के चेयरमैन तेज प्रताप सिंह व सहायक निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह, वीरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से दी।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी