आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा विद्युत उपकेंद्र

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिद्युत आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र वासियों के सब्र का बांध टूट गया। भारी सख्या में बिद्युत उपकेंद्र पहुंच गये। सूचना पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला।
16 मार्च से प्रदेश ब्यापी बिद्युत कर्मियों की 72 घण्टे हड़ताल की घोषणा के बाद से फूलपुर बिद्युत केन्द्र अंतर्गत गावों और कस्बे में बिद्युत आपूर्ति बंद हो गयी थी। जिसके कारण हर तरफ हाहाकार मचा हुवा था। रविवार को सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी बिद्युत उपकेंद्र पहुंच गये। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सब इस्पेक्टर अशोक पहुंचकर ग्रामीणों को हटाया। नगर ग्रामीण अंचल के नगर वासी ग्रामीण थाना पहुचकर अधिकारियों से मकैनिक से सही कराने की मांग की और हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी अनिल सिह व उपजिलाधिकारी बिद्युत ब्यवस्था सही कराने में लगे रहे। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया फाल्ट पकड़ लिया गया है जल्द आपूर्ति बहाल कराया जाएगा।
निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील क्षेत्र के तहबरपुर निजामाबाद दत्तात्रेय मुहम्मदपुर सरायमीर फरीदाबाद आदि सबस्टेशन पर चार दिन से विजली सप्लाई बंद होने से पूरा क्षेत्र अंधेरे में रहने को विवश है। मोमबत्तियां जो दस मिलती थी वह पचास रुपये में दुकानदार बेच रहे हैं। वह भी ग्रामीण क्षेत्रों में नही मिल पा रही है। ज्यादातर लोगों के मोबाइल बन्द हो गये और अधिकतर घरों में पानी नही है। नगर पालिका निजामाबाद में ईओ प्रहलाद पांडेय ने बताया कि चार दिन से लगातार जनरेटर चलाकर पानी सप्लाई दी जा रही है।
रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार ऊजीगोदाम उपकेंद्र से संचालित क्षेत्र के दर्जन भर गावो मे हडताल की रात्रि से ही आपूर्ति प्रभावित है। शनिवार को देर शाम तक आपूर्ति न होने पर ग्रामीणों ने आपा खो दिया और बाजार में सडक पर उतर आये। जाम के चलते आजमगढ़ मेहनगर मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। सूचना पा कर पुलिस भी पहुंची और समझा बुझाकर कर जाम खुलाने के प्रयास मंे लगी रही। किसी जिम्मेदार के न पहुंचने और पुलिस द्वारा वीडीओग्राफी कराये जाने पर मायूस नागरिक जाम समाप्त कर दिये। क्षेत्र की आपूर्ति हड़ताल के दिन से ही बाधित है। रानीकीसराय कस्बा समेत आस पास के गावो मे ंभी आपूर्ति पूरी तरह ठप है।
इनसेट—
जनरेटर कनेक्शन की होड
रानीकीसराय (आजमगढ़)। स्थानीय कस्बे मंे विद्युत आपूर्ति तीन दिनो से ठप होने से जनरेटर ही सहारा बना है। कस्बे मंे शनिवार की रात जनरेटर कनेक्शन लेने वालों की होड़ मच गयी। जनरेटर कनेक्शन के सहारे इन्वर्टर चार्ज और पानी भरने मोबाइल चार्ज करने के लिए लोग बेहाल दिखे। एक जनरेटर के सहारे आधा दर्जन घरों में कनेक्शन रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *