कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोलनापुर नत्थनपट्टी गांव में कुछ दिन पूर्व जला ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदला गया जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। गुस्साए ग्रामीणों ने बाजार में जमकर प्रदर्शन किया।
बिजली की आपूर्ति नहीं होने से लोगों के घरों में लगा इंवर्टर भी बैठ गया है। मोबाइल तक चार्ज करने की दिक्कत हो रही है, लोगों का कहना है कि करीब एक महीने में लगभग चार बार ट्रांसफॉर्मर जल चुका है। गांव के लोग अधिकारियों के पास काफी भाग दौड़ कर किसी तरह गांव में ट्रांसफार्मर लगवाए, लेकिन ट्रांसफार्मर फिर जल गया। विनोद कुमार ने बताया कि यह समस्या बहुत ही पुरानी है। ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड पड़ने की वज़ह से बार-बार जल जा रहा है। वर्तमान में जो ट्रांसफॉर्मर लगा है वह 25 केवीए का है, और गांव के लोड के हिसाब से देखा जाय तो 63 केवीए की ट्रांसफॉर्मर की आवश्यकता है। कोटेदार अशोक कुमार ने बताया कि गांव में बिजली न आने से राशन का वितरण भी नहीं हो पा रहा है। जिया लाल का कहना है कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार संबधित अधिकारियों से की लेकिन संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है। ट्रांसफर्मार की क्षमता कम होने से लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है, जिससे लोगों में काफी नाराजगी है। इस मौके पर वैभव, बृजेश, सतपाल, विकास, दीनानाथ आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-विजय कुमार