रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बेसहारा पशुओं द्वारा फसलांे को नुकसान पहुंचाने से त्रस्त किसानों ने क्षेत्र के ऊजीगोदाम स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र परिसर में पशुओं को इकट्ठा कर गेट बंद कर दिया। दो घंटे बाद पहुंची टीम पशुओं को वाहन मंे लाद कर ले गई।
क्षेत्र मंे बेसहारा पशुओं के चक्रमण से खेतांे मंे खड़ी फसल से लेकर वाहनो से आवागमन में भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ये पशु हाइवे पर भी घूम रहे हैं। इन दिनो गेहूं आदि फसल तैयार हो रही है। ये झुंड में खेतों में प्रवेश कर चट कर जा रहे हैं। सोमवार को सुबह आसपास के किसान खेतों से पशुओं को निकाल ऊजीगोदाम में स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में इकट्ठा कर गेट पर ताला जड़ दिया। ड्यूटी पर स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे तो बाहर ही खडे़ रहे। ग्रामीणों ने सूचना ब्लाक मुख्यालय पर दी। यहां से सूचना पाकर पहुंची टीम वाहन में भरकर पशुआश्रय स्थल ले गई।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा