आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आम आदमी पार्टी प्रदेश इकाई के आह्वान पर पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना के विरोध में प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
इसी क्रम में पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैनर आदि लेकर सरकार के शिक्षा विरोधी आदेश के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। इस अवसर प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार लगभग 27000 सरकारी विद्यालयों को बंद करने की योजना बना रही है। पहले सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के एडमिशन पर रोक लगा दी और जब विद्यालयों में इस निर्णय से बच्चों की संख्या कम हो गई तो सरकार ने योजना बद्ध तरीके से गरीब, पिछड़े, दलितों के बच्चों को सरकारी शिक्षा के लाभ से वंचित करने के लिए व उन्हें निरक्षर रखने के लिए विद्यालयों को ही बंद करने की योजना बना डाली। यह जनविरोधी निर्णय सरकार वापस ले और दिल्ली की तर्ज पर सरकारी स्कूलों को बनाने का काम करें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि सरकारी नौकरियों की तरह से सरकारी विद्यालयों को खत्म करने की योजना बनाई जा रही है, जिसका विरोध जारी रहेगा। कृपाशंकर पाठक, एमपी यादव, तनवीर रिजवी, राजेश सिंह, उमेश यादव, विशेष मौर्य, रमेश मौर्य, रमेश पांडेय, सचिन यादव, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार