अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बूढ़नपुर चौक पर बुधवार को दिनेश त्रिपाठी के नेतृत्व में कई संगठन के लोगों ने मिलकर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका।
सनातन धर्म को लेकर रामचरित मानस पर अमर्यादित टिप्पणी के चलते स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला फूंकने का प्रयास किया गया, परंतु अतरौलिया थाने के प्रभारी निरीक्षक सहित बूढ़नपुर चौकी इंचार्ज मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान काफी देर तक नोकझोंक होती रही परंतु प्रशासन ने पुतला फूंकने नहीं दिया। पुतला फूंकने वालों की मांग थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य यदि खुलेआम माफी मांग ले तो ऐसे विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। नहीं तो पूरे उत्तर प्रदेश में जगह जगह पर सनातन धर्म और रामायण की मर्यादा को लेकर प्रदर्शन जारी रहेगा। रामचरित मानस सनातन धर्म को मानने वाले सभी लोगों ने एकजुट होकर यह मुहिम छेड़ी है, जिसमें भाजपा, सपा, कांग्रेस सभी राजनीतिक दलों के लोग सम्मिलित रहे। गौरा हरदो के महा प्रधान प्रतिनिधि अंकित गुप्ता ने बताया कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हम हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई गई उनके द्वारा रामचरित मानस पर पहले व्यंगात्मक टिप्पणियां की गई बाद में उनके कार्यकर्ताओं द्वारा रामचरित मानस को जलाया भी गया जिसका हम सभी घोर निंदा करते हैं। साथ ही चेतावनी देते हैं कि अगर हमारे धर्म के साथ किसी भी तरह का अनादर किया गया तो हम सभी लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस के जिला सचिव दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि भगवान राम हम सभी के लिए आदरणीय हैं। हम सभी हिंदू भगवान राम को आदर्श मानकर उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करते हैं इसलिए यह हमारी भावना के साथ खिलवाड़ किया गया है जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर उपेंद्र मिश्रा, अजय, पवन मिश्रा, दयानंद, रविकांत तिवारी, दीपक मोदनवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद