बयान से नाराज भाजपाइयों ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में एक घंटा स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, हिंसा, हिंसा, नफरत, नफरत, नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है, सच का साथ देना चाहिए’। राहुल गांधी के इस बयान पर सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया। पीएम मोदी ने भी खड़े होकर इसे गंभीर बात बताया। वहीं पूरे देश में जगह-जगह राहुल गांधी का विरोध हो रहा है। विरोध के क्रम में मंगलवार को बूढ़नपुर चौक पर जितेंद्र सिंह गुड्डू भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालगंज के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला फूंका गया और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। तख़्तियों पर लिखे स्लोगन के माध्यम से नारेबाजी करते हुए एसडीएम बुढ़नपुर प्रेमचंद मौर्या को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन साैंपा गया।
जितेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि जिस तरह से संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सभी हिंदुओं का अपमान किया है। इसकी हम घोर निंदा करते हैं तथा राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग करते हैं। सजा तो देश की जनता उन्हें देगी। चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि जिस तरह से विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 100 करोड़ से अधिक हिंदुओं को हिंसक बता कर उनका अपमान किया है यह निंदनीय है। राहुल गांधी जब तक संसद में माफी नहीं मांगते तब तक हिंदू समाज के लोग चुप बैठने वाले नहीं है। बार-बार राहुल गांधी द्वारा हिंदू समाज का अपमान किया जा रहा है जो निंदनीय है। हरीश तिवारी ने कहा कि भारत की संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी जिस तरह से हिंदुओं का अपमान किया गया वह पूरी दुनिया ने देखा। इस मौके पर हर्षित सिंह, हरीश तिवारी, सुनील पांडे, रामशंकर वर्मा, राजू राजभर, रामउजागर यादव, संतराम निषाद, रमेश सिंह, रिंकू पटेल, डब्लू गौड़, आशीष यादव, आंचल सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *