आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हत्या की न्यायिक जांच की मांग को लेकर साहू समाज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे साहू समाज के जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि महोबा जिले के करबई थाना निवासी कल्पना साहू का गला रेत कर शव मंदिर के पीछे बर्मा तलाब फेंक दिया गया था। परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस द्वारा अब तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है। रोजाना हो रही इस तरह की घटनाओं से साहू समाज में काफी रोष है जिस पर अंकुश लगाना जरूरी हो गया है। साहू समाज ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार