माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला विकास खंड के ग्राम पूरामया पाण्डेय में मंगलवार को आगनवाड़ी कार्यकत्री बंदना पाण्डेय ने बच्चो में पुष्टाहार वितरित किया। इस दौरान उन्होंने 60 बच्चों को चना की दाल, दलिया और रिफाइन तेल का पैकेट वितरित किया।
बाल विकास और पुष्टाहार विभाग द्वारा छः वर्ष तक के बच्चों को उनके बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए हर माह पुष्टाहार के रूप में चने की दाल, दलिया और रिफाइन तेल के पैकेट का वितरण किया जाता है। इसे बच्चो में वितरित करते हुए बंदना पाण्डेय ने बच्चों और गर्भधात्री महिलाओं से कहा कि इस भीषण गर्मी में उन्हें काफी सावधान रहते हुए संतुलित आहार लेना चाहिए। इस मौसम में बच्चो और गर्भधात्री महिलाओं में पानी की समस्या हो जाती है और ब्लड प्रेशर कम हो जाता है। इसके लिए उन्हें बराबर नमक चीनी मिला कर पानी पीते रहना चाहिए। इस मौसम में बच्चों को साथ लेकर बाहर जाने में सावधानी बरतें।
रिपोर्ट-श्यामसिंह