निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के खादा रामपुर और पूरब पट्टी गांव में गुरूवार की रात अराजकतत्वों ने बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़कर क्षतिगस्त कर दिया। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी मिली तो लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीण दूसरी प्रतिमा लगाने और सुरक्षा के लिए सीसी कैमरा लगवाने की मांग करने लगे। घटना स्थल पर पूर्व मंडल क्वाडिनेटर ओंकार शास्त्री पहुंचकर जिला प्रशासन से बात कर मामले के निराकरण की मांग किया
उन्होंने घटना की जानकारी पूर्व सांसद डॉ.बलिराम को दिया और बताया कि दोनों मूर्ति अहिरौला थाना क्षेत्र में टूटी हुई है। पूर्व सांसद ने घटना स्थल पर पहुंच उच्च अधिकारियों से वार्ता कर लोगों को समझा बुझा कर दूसरी प्रतिमा लगाने और सुरक्षा के चारों तरफ से लोहे की ग्रिल और सीसी टीवी कैमरा और लाइट लगाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। जिला प्रशासन द्वारा दोनों जगह पर नई मूर्ति लगा दी गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। तहसीलदार निजामाबाद चमन कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर सीओ बूढ़नपुर के साथ दोनों जगहों पर मूर्ति लगवा दी गई है और संबंधित थाना प्रभारी को मामले का खुलासा करने का आदेश दिया गया है।
इस अवसर पर तहसीलदार निजामाबाद, सीओ बूढ़नपुर, थाना प्रभारी अहिरौला, पूर्व सांसद डॉ.बलिराम, पूर्व मंडल क्वाडिनेटर ओंकार शास्त्री, राम पूजन, ध्यानचंद गौतम, मुकेश कुमार, बाबू राम, राजेश कुमार, अनिल कुमार, मनोज प्रधान, अनिल कुमार, अंशुमान उपाध्याय आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र