रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सम्मोपुर में अराजकत्तवांे ने देवी प्रतिमा तोड़ दी। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस ने दूसरी प्रतिमा लगवाकर मामला शांत कराया। एक वर्ष में दूसरी बार प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई परंतु आज तक अराकतत्वो के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो सकी।
क्षेत्र के सम्मोपुर गांव मंे स्थित विद्यालय के समीप दुर्गा जी मंदिर में प्रतिमा स्थापित की गई है। यह ग्रामीणों के लिए आस्था का प्रतीक है। गुरुवार की रात अराकतत्वों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर इधर उधर फंेक दिया। शुक्रवार को सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो ग्रामीणों मंे आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से वार्ता कर दूसरी प्रतिमा मंगवाकर लगवाई तब जा कर ग्रामीण माने। इससे पूर्व पिछले वर्ष जून माह में यहीं पर अराजकत्तवों ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी थी। उस बार भी पुलिस ने दूसरी प्रतिमा लगवाकर मामला शांत कराया था। थाना प्रभारी ने कहा अराजकत्तवो की पहचान कर कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा