पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आनंद यादव पुत्र परमानंद यादव निवासी ग्राम उसराहा मितुपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर जूडो में कांस्य पदक जीत कर क्षेत्र सहित जनपद का नाम रौशन किया है। आनंद यादव रेडिएंट अकेडमी जलालपुर का कक्षा 10 का छात्र है। इतनी कम उम्र में इतनी अच्छी काबिलियत हासिल करने वाला जिले का एकमात्र खिलाड़ी है। जिस खेल को बहुत कम लोग जानते भी होंगे इस खेल में कांस्य पदक जीता है। परिवार तथा मित्रजनों सहयोगियों एवं क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। आनंद कुमार मध्यम परिवार से बिलॉन्ग करते हैं। इनके पिताजी मेडिकल स्टोर चलाते हैं। जीत की खबर मिलते ही आसपास के लोग खुशी जाहिर करने उनके घर पहुंचे। बातचीत के दौरान आनंद यादव ने कहा कि इसका मुख्य श्रेय हमारे माता-पिता तथा गुरुजनों को जाता है।
रिपोर्ट-नरसिंह