रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारती जनता पार्टी के पिछडा वर्ग की बैठक जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर बुद्ववार को हुई। बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर पिछडा वर्ग के क्षेत्रीय मंत्री आनन्द गुप्ता रहे।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधन मे आनन्द गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते है। संगठन की सक्रियता से ही मुकाम हासिल किया जा सकता है। लालगंज पिछडा वर्ग के महामंत्री शैलेष प्रजापति ने कहा कि कार्यकर्ता शासन की नीतियों को जनजन तक पहुचाए। जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए सक्रिय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वृजभूषण चौहान संचालन शैलेश ने किया। मौके पर शैलेंद्र चौहान, रामसिंह, सुभाष गुप्ता, राजेश विश्वकमा, अशोक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा/प्रमोद यादव