लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बैरीडीह रोड पर देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी और मौके से रफूचक्कर हो गया। घायल व्यक्ति को आनन फानन में लालगंज सौ शैय्या हॉस्पिटल भेजा गया जहां हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
अरुण कुमार पुत्र प्रह्लाद राम निवासी खेतौरा लालगंज से अपने घर जा रहे थे कि खरगा चकिया लालगंज बैरीडीह रोड पर अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे अरुण कुमार के सर में काफी चोट आ गई। आनन फानन में स्थानीय निवासियों की मदद से एंबुलेंस द्वारा 100 शैय्या अस्पताल लालगंज ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं इस हादसे में एक महिला के भी सर में चोट आई है उसका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया जिसको लेकर आस पास सीसीटीवी फुटेज चेक कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद