आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई के क्रम में एक अभियुक्त को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
निजामाबाद पुलिस शुक्रवार को सेन्टरवा तिराहा पर मौजूद थी। इसी बीच सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध असलहा के साथ दत्तात्रेय मंदिर जाने वाले गेट पर मौजूद है तथा कोई वारदात करने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी। अभियुक्त अंगद यादव पुत्र रामनयन यादव निवासी पिपरी (शकूरपुर) थाना निजामाबाद को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से एक अदद कट्टा 32 बोर व एक अदद कारतूस .32 बोर बरामद किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव