आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रूपये के 2 इनामियां गौ-तस्करों तथा गैंग्स्टर में वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। एक इनामिया के दाहिने पैर में गोली लगी।
बीते 27 सितम्बर को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर द्वारा अनुमोदित शुदा गैंगचार्ट के आधार के आधार पर अभियुक्त सलीम नट पुत्र जलील अहमद, मोहम्मद अली पुत्र जलील नट निवासीगण ग्राम मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ व सुरेन्द्र यादव पुत्र रामसनेही निवासी मोइनाबाद थाना मुबारकपुर, सन्दीप गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता पुत्र पकड़ू गुप्ता उर्फ श्यामनरायण निवासी करीमाबाद मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में पुलिस अधीक्षक द्वारा 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
शनिवार को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर को सूचना प्राप्त हुई कि गौ-तस्करी करने वाले दो इनामिया अपराधी मुहम्मदाबाद की तरफ से आने वाले है जो अपने गैंग के साथी सुरेन्द्र यादव के गांव ग्राम मोइनाबाद जायेंगे। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर पुलिस बल के साथ देवकली तारन मोड़ पर पहुंच कर चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आये जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो तेज गति से भागने लगे और असंतुलित होकर गिर गये। झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे। जवाबी पुलिस कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया जिसके दाहिने पैर मे गोली लगी है। घायल बदमाश की पहचान सलीम नट पुत्र जलील अहमद निवासी ग्राम मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ के रूप में की गयी जो गैंग का लीडर है। उसका साथी गैंग का सदस्य सन्दीप गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता पुत्र पकड़ू गुप्ता उर्फ श्यामनरायण निवासी करीमाबाद मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ को हिरासत में ले लिया। घायल बदमाश को इलाज हेतु सीएचसी मुबारकपुर भेजा गया। अभियुक्तों के कब्जे से 2 तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस व एक मिस कारतूस .315 बोर तथा मोटर साइकिल बरामद हुआ।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार