आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना महराजगंज क्षेत्र के सरदहा बाजार में पिता और पुत्र की हत्या की घटना का पुलिस ने अनावरण कर दिया। पुलिस मुठभेड में एक अभियुक्त घायल सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिये गये हैं। उनके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व मोटर साइकिल बरामद हुई।
बीते 20 सितम्बर को थाना महराजगंज क्षेत्रान्तर्गत सरदहा बाजार में दुकान में घुसकर पिता और पुत्र की हत्या की घटना में मो. आरिफ पुत्र स्व.अब्दुल राशिद निवासी सरदहा बाजार थाना महराजगंज की तहरीर पर महराजगंज पुलिस ने पवन गुप्ता, पंकज गुप्ता व प्रदीप गुप्ता पुत्रगण दिनेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता पुत्र हनुमान गुप्ता, व निर्मला पत्नी दिनेश गुप्ता निवासीगण-सरदहां बाजार मेउडिया, थाना महाराजगंज के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में थी।
पुलिस अधीक्षक अनुराग अनुराग आर्य के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 4 टीमों का गठन किया गया था। 21 सितम्बर को उपरोक्त घटना के नामजद अभियुक्त दिनेश गुप्ता पुत्र हनुमान साव व अभियुक्ता निर्मला देवी पत्नी दिनेश गुप्ता निवासिनी सरदहा बाजार थाना महराजगंज को गिरफ्तार किया जा चुका है।
शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सरदहां में पिता पुत्र की हत्या मंे फरार अभियुक्त अपने रिश्तेदार मौसा जगदम्बा गुप्ता के घर ग्राम नेवादा कप्तानगंज से शरण न मिलने के कारण कहीं और जाने की फिराक में कप्तानगंज बाजार की तरफ जाने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस देवनपुर पेट्रोल पम्प के पास खड़े 2 व्यक्तियों को घेरा बन्दी करके गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान प्रदीप गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता व पंकज गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता के रुप में हुयी। अभियुक्त प्रदीप गुप्ता के कब्जे से एक देशी तमंचा 32 बोर 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त हत्या की घटना में फरार अभियुक्त मोटर साइकिल से चपरी पुलिया होते हुये कहीं जाने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने चपरी पुलिया के पास चेकिंग प्रारम्भ कर दी। कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा करने पर मोटर साइकिल सवार पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिनें पैर में घुटने के नीचे गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया। बदमाश की पहचान पवन गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता निवासी सरदहां मेउड़िया थाना महराजगंज के रुप में हुयी। जिसे हिरासत में लेकर सदर अस्तपाल ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक पिस्टल 32 बोर व 2 खोखा कारतूस 32 बोर तथा पास में गिरी मोटर साईकिल बरामद हुयी।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा