तरफकाजी का अमृत सरोवर कराता सुखद अहसास

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरकार की जल संरक्षण योजना के अंतर्गत विकास खंड लालगंज के तरफकाजी में अमृत सरोवर सोनरा का ग्राम प्रधान द्वारा सुंदरीकरण कराया गया है, जिसे देखने से हर किसी को सुखद अहसास होता है। यह पोखरा दो सड़क के बीच में बना हुआ है और इसके चारों तरफ 310 मीटर इंटरलॉकिंग लगवाई गई है। साथ ही 25 मीटर सीढी निर्मित कराई गई है। चारों ओर पेड़ पौधे लगाए गए हैं जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं।
बरसात के इस मौसम में जब उमस भरी गर्मी सताती है तो इसमें प्रतिदिन कम से कम 50 की संख्या में बच्चे बड़े स्नान कर आनंदित होते देखे जा सकते हैं। तरफकाजी ग्राम प्रधान डॉ.संजय चौहान का कहना है कि इसके सुंदरीकरण का काम अभी अधूरा है। कार्य पूर्ण होने पर इसे जनमानस को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका इरादा है कि इसे लालगंज क्षेत्र का सबसे सुंदर अमृत सरोवर बनाया जाए। इसके लिए वह प्रयासरत भी हैं। उन्होंने इस कार्य में सहयोग करने वाले बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सचिव अवधेश कुमार सिंह तथा अनिल पटेल व राजवंश सिंह के साथ पोखरे में कार्य करने वाले मनरेगा श्रमिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने जनता से अपील की कि पोखरे के चारों तरफ लगे छोटे पेड़ पौधों को कोई नुकसान न पहुंचाया जाए, लोग उसकी सुरक्षा करें। उन्होंने कहा कि उनका इरादा है कि इसे मॉडल रूप दिया जाए जिसके लिए वह विशेष प्रयास कर रहे हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *