अमृत सरोवर जल संचय का सबसे अच्छा स्रोत-मुख्य सचिव

शेयर करे

मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शनिवार को जनपद के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत ग्राम मोहब्बतपुर ब्लॉक सठियांव में आदर्श अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि यह सरोवर प्रदेश के सबसे अच्छे सरोवरों में से एक है। इसके लिए उन्होने प्रधान एवं ब्लाक प्रमुख को बधाई दी।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री के अमृत सरोवर योजना की परिकल्पना को साकार करने के लिए पूरे प्रदेश में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत अमृत सरोवर बनाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में प्रदेश में अमृत सरोवर निर्माण की कार्य योजना प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर निर्माण में प्रदेश नंबर एक पर है। पूरे प्रदेश में 25 हजार अमृत सरोवर निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 16909 बनकर तैयार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर जल संचय का सबसे अच्छा स्रोत है, इसके निर्माण से बारिश का पानी रुकेगा तथा जलस्तर में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इससे जानवरों, पशु-पक्षियों एवं मनुष्यों को भी पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के पास हरियाली को बढ़ायें तथा मनोरंजन के साधन विकसित करें। यहां ओपन जिम भी स्थापित किया गया है, जिससे लोग मनोरंजन के साथ ही अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि यहां आयें, योगा करें। मुख्य सचिव ने कहा कि इसको पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए, जिससे लोगों के आय का स्रोत भी बढ़ेगा। यहां लोग छोटी-छोटी दुकान लगाकर आय भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर पर्याप्त भूमि की उपलब्धता है, इसको और अधिक विस्तार करें। इसमे मछली पालन भी कर सकते हैं। इस अवसर मुख्य सचिव ने अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर ज्ञानचन्द गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी सठियांव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *