फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के वैसाडीह ग्राम पंचायत गाटा सख्या 73 पोखरा खाते की भूमि का प्रस्ताव ग्राम पंचायत द्वारा अमृत सरोवर के लिए चयन किया गया जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा सरकार के मंसानुसार कार्यप्रारम्भ किया गया। मगर बजट के अभाव में सरकार के साथ ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव की मंशा भी अधूरी रह गयी।
अमृत सरोवर दो तरफ से सौ-सौ फीट की सीढ़ियों पर स्टील की रेलिंग लगी है। पौध रोपड़ किया गया है। बैठने के सीमेंटेड बेंच लगाई गई है। मिट्टी का कार्य भी बाधित है। धनाभाव में चौरतरफ़ा खड़ंजा का कार्य अधूरा रह गया। प्रधान रविन्द्र यादव ने बताया कि साढ़े ग्यारह लाख खर्च हो चुका है। कम से कम बारह लाख रुपये की और आवश्यकता है जिसके मिलने से वर्षों पिछड़ापन का दंश झेल रहा गांव आदर्श गांव के रूप में चयनित हो जायेगा। ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव ने बताया कि फूलपुर ब्लाक मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर नहर के किनारे स्थित गांव काफ़ी पिछड़ा गांव रहा। इसे नाली खड़ंजा लाइट आदि लगवाकर एक आदर्श गांव का रूप देना चाह रहा था पर धनाभाव के कारण अमृत सरोवर पूर्ण नहीं हो सका। इस सम्बंध में खण्ड बिकास अधिकारी बाबूराम पाल ने बताया कि वैसाडीह के प्रधान का कार्य काफ़ी सन्तोष जनक है। राज्य वित्त में पैसा आ गया है। अमृत सरोवर का कार्य मनरेगा द्वारा कराया जाएगा। जल्द ही मनरेगा से भुगतान कराया जाएगा। धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय