फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत चमावा में आठ लाख रुपया खर्च कर अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया जिसमें सीढ़ी आदि पक्का कार्य कराने में ढेड़ लाख रुपया खर्च किया गया। साथ ही सरोवर की मिट्टी खुदाई बंधा आदि के निर्माण कराने में साढ़े छः लाख रुपया खर्च किया गया। जल भराव के लिए बोरिंग कराया गया पर अमृत सरोवर में पानी का ठहराव न होने के कारण अमृत सरोवर निष्प्रभावी साबित हो रहा है। ग्राम प्रधान चमावा महताब आलम ने बताया कि अमृत सरोवर का कार्य पूरी निष्ठा के साथ करा रहा था। पानी भरने की भी ब्यवस्था की, पर सरोवर में पानी का ठहराव न होने के कारण इसका सुंदरीकरण नहीं कराया गया। बोरिंग से पानी भरने पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जल दोहन कर जल भराव पर नाराजगी ब्यक्त की गई थी जिसके कारण अमृत सरोवर को स्वरूप नहीं दिया जा सका।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय