संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मिर्जापुर ब्लाक अंतर्गत शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा निकली गई जो विभिन्न जगहों से होते हुए ब्लॉक परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। अमृत कलश को ब्लाक अधिकारियों ने माथे पर लगाकर नमन किया। ग्राम पंचायत अधिकारी राम विलास सोनकर व परविंद मौर्या मनोज कुमार यादव व रबि गुप्ता के नेतृत्व में चार क्लस्टर से अमृत कलश यात्रा निकाली गई। डीजे के धुन पर देशभक्ति की गाने चल रहे थे लोग झूम रहे थे। भारत माता की जयकारे से पूरा क्षेत्र अमृत महोत्सव में विलीन था। दाउदपुर खंडवारी कटघर जलाल कमालपुर इब्राहिमपुर कोरौली खुर्द कोरौली बुजुर्ग इसरौली गंगापुर बिजौरा पेन्डरा सुरही बुजुर्ग सुरही खुर्द गांव शामिल रहे। इस मौके पर अनुपम पांडे संदीप अस्थाना ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश कुमार यादव विनीत सिंह लाला यादव संजय कुमार यादव शैलेंद्र मौर्य प्रमोद कुमार संतोष कुमार राजकुमार चौहान संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव