मिर्जापुर में निकाली गई अमृत कलश यात्रा

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मिर्जापुर ब्लाक क्षेत्र में शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा विभिन्न मार्गाें से होते हुए ब्लाक परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। अमृत कलश को वीडियो पंचायत राम विलास ने लेकर माथे लगाकर नमन किया। यात्रा में ग्राम पंचायत अधिकारी विनीत सिंह व संजय कुमार यादव के नेतृत्व में दो क्लस्टर में देशभक्ति गीत पर डीजे की धुन पर सुबह से ही सिकहुला, मिरबक्सपुर, बैसर, डंडवा, मुस्तफावाद, बीनापारा, सीधा सुल्तानपुर, मिर्जापुर, अहमदाबाद, कैथौली, रेवरा परवेजपुर, विजहर मैनुद्दीनपुर गांव शामिल रहे। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश यादव, शैलेन्द्र मौर्या, परविंद मौर्या, राम विलास सोनकर, संतोष यादव, प्रमोद कुमार, लाला यादव, कमलेश यादव, चक्रवर्ती यादव, असलम टाईगर, जगदीश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *