पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकास खंड में खण्ड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता के निर्देशानुसार न्याय पंचायत क्लस्टर के तहत 9 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत अधिकारी चंदन शर्मा तथा अभय नाथ राय के नेतृत्व में ग्राम प्रधान पाती खुर्द विजय यादव, ग्राम प्रधान पति पटवध कौतुक सुरेश्वरी दत्त उपाध्याय, ग्राम सभा मानपुर के प्रधान शिव बदन राम, हरखपुर ग्राम सभा के प्रधान प्रमोद चौहान, बसिला ग्राम प्रधान संत राज यादव, पांडे चवर प्रधान राम हरीश मौर्य, पहलवानपुर प्रधान संदीप शर्मा, सेठारी और भैसोड़ा प्रधान गोरख यादव, तोहफापुर के प्रधान रवि शंकर यादव के संयुक्त निर्देशन में समस्त ग्राम सभा से कलश यात्रा निकालकर डीजे, रथ और बैंड बाजे के साथ विकास खंड बिलरियागंज के परिसर में पहुंची। ब्लॉक मुख्यालय पर जॉइंट वीडियो अजय कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी राम आशीष सिंह की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर पंचायत सहायक प्रमोद कुमार, रामाशंकर यादव, रोजगार सेवक आशीष कुमार, सुनील यादव, विजय कुमार तथा सफाई कर्मी अशोक कुमार यादव, बिंदु राम, दिनेश यादव, सुरेंद्र यादव, विजय चौहान, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, अंकुर राय, सुंदरम राय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय