पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भूमि के मुआवजे के लिए चक्कर काटते-काटते थक चुके व्यक्ति ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की तो घूस मांगना एक अमीन को भारी पड़ गया। एंटी करप्शन टीम ने उसे 22 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई से कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मचा रहा। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर (सियरहां) गांव निवासी उमेश चंद्र राय के ट्यूबवेल की जमीन तथा बगल में बने मकान की जमीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में चली गई थी। उसकी लिखा-पढ़ी तो हो गई थी, लेकिन उसका मुआवजा आज तक नहीं मिला था। इसे लेकर कई साल से उमेश चंद्र राय कलेक्ट्रेट का चक्कर काट रहे थे। कार्यालय का अमीन सौरभ कुमार गौड़ निवासी जनपद देवरिया ने मुआवजे की रकम दिलवाने के लिए उमेशचंद्र राय से 22 हजार रिश्वत के रूप में मांगी थी। मजबूरन उमेश चंद्र राय ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। एंटी करप्शन टीम ने प्लानिंग के तहत उमेश चंद्र राय को केमिकल लगे 22 हजार रुपये दिए। उमेशचंद्र राय कलेक्ट्रेट परिसर के कमरा नंबर 53 में गए, तो वहां अमीन बैठा मिला। उमेश चंद्र राय ने रिश्वत का पैसा अमीन सौरभ कुमार गौड़ के हाथों में ज्यों ही दिया, तभी एंटी करप्शन टीम ने अमीन को रंगे हाथों दबोच लिया और साथ लेकर चली गई। इस मामले से पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन टीम द्वारा इस मामले में कार्यालय के वरिष्ठ सहायक आनंद मिश्रा की भी संलिप्तता पाई गई इसलिए उन्हें भी सह अभियुक्त बनाया गया। एंटी करप्शन टीम के इस आपरेशन में सुखबीर सिंह भदोरिया, श्याम बाबू, बृजेश द्विवेदी, हरिबंश शुक्ला शामिल रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय