America : एक ही दिन में 3,578 फ्लाइट्स लेट, व्हाइट हाउस में हुई इमरजेंसी मीटिंग

शेयर करे

पहली बार हुई इतनी बड़ी घटना, 450 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल

अमेरिका। यहां आज NOTAM(नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम में खराबी के चलते सभी फ्लाइट्स ठप हो गए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अब तक 3,578 फ्लाइट्स लेट हो चुकी हैं। 450 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। अमेरिकी इतिहास में इस तरह की यह पहली घटना है। मामला कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस मामले पर व्हाइट हाउस में इमरजेंसी मीटिंग हुई। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है।

मामले की पूरी और गंभीरता से जांच के आदेश

मीडिया से बातचीत में बाइडेन ने कहा कि सभी एयरक्राफ्ट सेफ लैंडिंग कर सकते है। हां, ये बात जरूर है कि अभी हम उन्हें टेकआफ की मंजूरी नहीं दे सकते। फिलहाल, ये कहना भी मुश्किल है इस बड़ी दिक्कत की वजह क्या है। उम्मीद करते हैं कि कुछ घंटे बाद हमें इस बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी। मैं खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे के हवाले से एक मीडिया एजेंसी ने कहा कि ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी कुछ देर पहले प्रेसिडेंट जो बाइडेन से मिले। उन्होंने इस परेशानी के बारे में प्रेसिडेंट को जानकारी दी है। अब तक की जांच के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह सायबर अटैक का मामला नहीं है, लेकिन प्रेसिडेंट ने मामले की पूरी और गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं।

…तो करीब दो करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका से बुधवार को कुल 21 हजार फ्लाइट टेकआफ करने वाली हैं। ज्यादातर डोमेस्टिक फ्लाइट्स हैं। इनके अलावा 1,840 इंटरनेशनल फ्लाइट्स वर में लैंड करने वाली हैं। इन पर भी असर पड़ रहा है। हालांकि, ये सभी फ्लाइट्स रद्द होंगी या लेट होंगी, ये इस बात पर डिपेंड करता है कि टेक्निकल फॉल्ट कितनी देर जारी रहता है या इसे फुली री-स्टोर (पूरी तरह ठीक) होने में कितना वक्त लगता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- अगर खराबी जल्द ठीक नहीं हुई तो अमेरिका को इससे करीब दो करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है।

सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटे कर्मचारी

इस मामले ने कई कड़वे सच उजागर कर दिए हैं। हमें अब भी कई सुधार करने की जरूरत है। मेरे हिसाब से डोमेस्टिक फ्लाइट आपरेशन गुरुवार रात या शुक्रवार तक ही नॉर्मल हो पाएंगे। मान लीजिए अगर कोई एयरक्राफ्ट न्यूयॉर्क में फंसा है और उसे 4 घंटे बाद लास एंजिलिस पहुंचना है तो इसमें कई घंटे की देरी होगी। जाहिर है इससे पूरा फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ होगा। हमें अब पूरे सिस्टम का एनालिसिस करना होगा। फेडरल एविएशन एजेंसी ने एक एडवाइजरी जारी की। कहा- NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम ‘फेल’ हो गया है। हम ये नहीं कह सकते कि ये कब तक ठीक होगा। हालांकि इसे जल्द ठीक करने की कोशिशें जारी हैं। अमेरिकी वक्त के मुताबिक सुबह 5.31 बजे यह टेक्निकल फॉल्ट सामने आया। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि इसकी वजह क्या है। एविएशन की वेबसाइट पर कहा गया- टेक्निकल स्टाफ सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *