अधिवक्ता हितों के विरूद्ध है संशोधन विधेयक

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में फूलपुर बार एसोसिएशन की बैठक संघ के अध्यक्ष विनोद यादव की अध्यक्षता में हुई जिसका कड़े शब्दो में विरोध किया गया। सभी अधिवक्ता शुक्रवार को तीसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को सौंपा।
संघ के अध्यक्ष विनोद यादव ने इस विधेयक को अधिवक्ताओं के हित के खिलाफ बताया। उन्होंने इस विधेयक को अधिवक्ता स्वतंत्रता और प्रत्येक घातक बताते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग किया। महामंत्री संजय यादव ने कहा कि भारत सरकार की ओर से प्रस्तावित एडवोकेट संशोधन विधेयक 2025 अधिवक्ताओं के हित में नहीं है। न्याय प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिवक्ता स्वतंत्रता बेहद आवश्यक है, लेकिन इस संशोधन विधेयक में अधिवक्ताओं के अधिकारों को सीमित करने का प्रस्ताव किया गया है। इस विधेयक में अधिवक्ताओं के स्वतंत्र अधिकारों पर प्रतिबंध लगाने के प्रावधान शामिल किए गए हैं, जिससे वे आमजन को न्याय दिलाने में बाधित हो सकते हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं का आह्वान किया कि सभी लोग काली पट्टी बांधकर विधेयक का विरोध दर्ज कराएं और इसके खिलाफ सशक्त विरोध प्रदर्शन भी करें। जिसे लेकर तहसील के अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक, इश्तियाक अहमद, रमेश चंद शुक्ला, लाल चन्द यादव, राम नरायन यादव, श्रीराम यादव, देशराज यादव, घनश्याम तिवारी, ओम प्रकाश चौहान, बिजय सिंह, अतुल राय, हृदय शंकर मिश्रा, शमीम काजिम, कमलेश, अंगद यादव, महेंद्र यादव, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील के अधिवक्ता सभागार में अधिवक्ताओं ने बैठक किया और नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बार एसोशिएशन के मंत्री चंद्रेश राम, मनोज राय, देवेंद्र राय, अनिल कुमार, मोहन, कुमार, डॉ.शहनवाज ख़ान, लालमन यादव, कमलेश यादव, इशरत हुसैन, महेंद्र पांडेय, राम आसरे चतुर्वेदी, निलेश पाण्डेय आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने लालगंज तहसील में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को सौंपा। अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को ले कर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश दिखाई दिया। इस अवसर पर नगेन्द्र सिंह, सूर्यमणि यादव, विंध्यवासिनी राय, समर बहादुर सिंह, अमर नाथ यादव, धर्मेश पाठक, अशोक कुमार अस्थाना, रामसेवक यादव, इन्द्रभानु चौबे, हामिद अली, राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव, शीतला राय, हरी यादव, सुनिश कुमार श्रीवास्तव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार राय, कैलाश सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *