आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्कृष्ट कार्यों के लिए 108 व 102 एंबुलेंस कर्मियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आईएन तिवारी ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
सीएमओ ने कहा कि जिले में बड़े पैमाने पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराने में एंबुलेंस कर्मियों का बेहद ही महत्वपूर्ण योगदान है। कोई भी जरूरतमंद जिले में 102 या 108 टोल फ्री नंबर पर फोन कर इस सेवा का लाभ ले सकता है। उन्होंने 108 एवं 102 के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और भविष्य में और अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
एंबुलेंस 108 व 102 के जिला प्रभारी अजय राय ने बताया कि जिले में 102 के कुल 52 और 108 के कुल 51 एंबुलेंस से सेवा दी जा रही है। साथ ही दो बैकअप एंबुलेस भी मौजूद है। 108 के 16 ईएमटी एवं पायलट और 102 के 16 ईएमटी और पायलट को सम्मानित किया गया जिससे भविष्य में वह और भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित हो सकें। साथ में ही जिले के प्रोग्राम मैनेजर अक्षत सिंह और जिला प्रभारी अजय राय को जिले की सभी एंबुलेंस को अच्छी तरह से देखरेख करने के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रीजनल मैनेजर सुमित प्रताप सिंह, प्रोग्राम मैनेजर अक्षत सिंह, जिला प्रभारी मजहर हुसैन, वरुण यादव और वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहेद्यसाथ ही महिला हॉस्पिटल की हेल्पडेस्क ईएमटी सुमन यादव, सुनीता राय, अनिल यादव, अजय यादव, हरीश कुमार, राम भजन, विजय शंकर, प्रताप चौहान, राजीव त्रिपाठी, उदय प्रकाश तिवारी, शशिकांत, शिवनाथ गुप्ता, आशीष कुमार राय आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार