सभी परीक्षा केंद्रों पर मौजूद रहेगी एंबुलेंस: डीएम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 4 मई को होने वाली नीट परीक्षा की तैयारी बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को संपूर्ण व्यवस्था को प्रत्येक दशा में 3 मई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी को स्वास्थ्य एवं अग्नि सुरक्षा से संबंधित तैयारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रो के पास में एंबुलेंस रहेगी तथा आपात स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र परिसर में ही स्वास्थ्य से संबंधित उपचार किया जाएगा। सभी परीक्षा केदो पर व्हीलचेयर उपस्थित होनी चाहिए। सभी परीक्षा केन्द्रो का सीसी टीवी कैमरा सक्रिय होना चाहिए और उसकी जांच कर सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों आंतरिक एवं वाह्य कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कक्ष अनुसार लगाकर नोडल अधिकारी को सूची उपलब्ध करा दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर परीक्षा केंद्रो का नाम तथा जाने वाले मार्ग का नाम एवं दूरी का फ्लेक्सी बना कर लगा दिया जाय। सभी परीक्षा केन्द्रो पर विद्युत की प्रॉपर आपूर्ति, शीतल पेयजल, पंखा एवं शौचालय की साफ-सफाई का निरीक्षण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग को आवश्यकता अनुसार बसों को भी परीक्षार्थियों को ले जाने हेतु लगा दिया जाय। किसी भी प्रकार का कोई बयान मीडिया में नहीं देगा। यदि आवश्यक होगी तो जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं सूचना विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि परीक्षा के संबंध में जो एनटीए के गाइड लाइन है, सभी केंद्र व्यवस्थापकों को बता दिया जाय। परीक्षा को एनटीए के गाइड लाइन का अनुसार सकुशल, शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने विस्तृत रूप एनटीए के गाईड लाइन के बारे में सभी केंद्र व्यवस्थापकों एवं अधिकारियों को जानकारी दी।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *