अमन की सफलता उनकी मेहनत और लगन का परिणाम: डीपी मौर्य

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल के होनहार छात्र अमन यादव ने नीट-2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 14317 और श्रेणी रैंक 6222 हासिल की है। इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्षाेल्लास का माहौल रहा। अमन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की, जहां उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 96.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
इस उपलब्धि के लिए अमन यादव को विद्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक डीपी मौर्य, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप-प्रधानाचार्य एसएन यादव और कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य ने अमन को माला पहना कर व अंगवस्त्र देकर बधाई दी और सम्मान पत्र प्रदान किया।
अमन ने अपने अनुभव साझा करते हुए अन्य छात्रों को कड़ी मेहनत और लगन से लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधक डीपी मौर्य ने कहा, अमन की सफलता उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने नीट-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
इस अवसर पर राम चरण मौर्य, दीपिका सिंह, दिनेश यादव, मीनाक्षी अस्थाना, किशन यादव, राहुल तिवारी, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, अजय कुमार यादव, आरोही मोदनवाल, आदित्य मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *