श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश की वाराणसी ईकाई के अध्यक्ष बने अमन विश्वकर्मा

शेयर करे

अजय सिंह भदौरिया मंत्री और सदर तहसील अध्यक्ष बने धनेश पटेल

पत्रकारों की मुसीबतों में काम आता है संगठन : अमन विश्वकर्मा

वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश की वाराणसी ईकाई की बैठक का आयोजन मंडल प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार और करुणापति तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्रीतिवारी ने सर्वसम्मति ने इस बार भी अमन विश्वकर्मा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही मंडल महामंत्री प्यारेलाल यादव, सदर तहसील अध्यक्ष धनेश पटेल और अजय सिंह भदौरिया को मंत्री बनाया गया मंडल प्रभारी ने नए पदाधिकारियों और सदस्यों को यूनियन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मंडल महामंत्री बने प्यारेलाल यादव

बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमन विश्वकर्मा ने इस वर्ष भी अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए यूनियन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की आवाज उठाने वाला संगठन है। पिछले दो वर्षों में वाराणसी ईकाई ने अपना काफी विस्तार किया है। नए पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ इस वर्ष भी इस काम को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं महामंत्री पवन चक्रवाल ने कहा कि समाज के लिए लिखने-पढ़ने वाला पत्रकार खुद अपनी लड़ाई नहीं लड़ पाता है। ऐसे समय में संगठन ही काम आता है।

कोषाध्यक्ष मोनेश श्रीवास्तव ने कहा कि आधुनिक दौर में कलमकारों को अपन लेखनी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि समाज और पत्रकारिता के बीच तालमेल बना रहे। बैठक के दौरान अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान उपाध्यक्ष विनोद तिवारी, अजीत सिंह, मयंक कश्यप, आनंद कश्यप, आलोक गुप्ता, अजय सिंह भदौरिया, राजेश यादव, राजकुमार कुशवाहा, अनुपमा सिंह, अल्का राय आदि लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *