अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित अल्टोकार खाई में पलट गयी। इस दुर्घटना में पुरुष, महिला, बच्चों सहित कुल नौ लोग घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजवाया गया।
आजमगढ़ से गोरखपुर जा रही अल्टो कार रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खोदे गड्ढे से होते हुए खाई में जा गिरी, इस दुर्घटना में पुरुष, महिला, बच्चों सहित कुल नौ लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घायलों में चिख पुकार मच गई वहीं एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही महुला चौकी इंचार्ज सहित ग्रामीण जुट गए, और घायलों को अस्पताल भेजवाया, यह सभी घायल एक ही परिवार के हैं, और कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव के रहने वाले हैं, दुर्घटना में घायल सौरभ पुत्र राधेश्याम 29 वर्ष, सीमा पत्नी राधेश्याम 48 वर्ष, अंजलि पत्नी सौरभ 28 वर्ष, सार्थक पुत्र सौरभ 7 वर्ष, समर्थ पुत्र सौरभ 10 वर्ष, संध्या पत्नी वेद प्रकाश 26 वर्ष, अर्पित पुत्र वेद प्रकाश 7 वर्ष, अनमोल पुत्र वेद प्रकाश 5 वर्ष, कुंडल सिंह पुत्र त्रिभुवन 27 वर्ष घायल हुए हैं। बता दें कि रविवार की सुबह 8रू00 बजे के लगभग कार सवार आजमगढ़ से गोरखपुर जा रहे थे । सड़क के किनारे गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है। तेज रफ्तार कार गड्ढे में होते हुए सड़क के किनारे खाई में पलट गई। जिसमें नौ लोग घायल हो गये।
रिपोर्ट-फहद खान