पढाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी: एडीएम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में 68वीं जपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि के एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह तथा विशिष्ट अतिथि चिराग जैन आईपीएस एसपी ग्रामीण एवं अमरनाथ राय डायट प्राचार्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने तथा संचालन शमा शेख ने किया।
उद्योग विद्यालय कोयलसा के छात्रों ने सरस्वती वंदना तथा अग्रसेन कन्या इंटर कालेज और जीजीआईसी की छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली। गुब्बारे और पटाखे छोड़ कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि पढाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि चिराग जैन आइपीएसने कहा कि जीवन सफल होने के लिए परिश्रम ही एक मात्र रास्ता है। उपेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक ने अतिथियों का स्वागत तथा और प्रधानाचार्य शिब्ली नेशनल इंटर कालेज ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
दिनेश कुमार सिंह जनपदीय क्रीड़ा सचिव ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता का 17 अक्टूबर को अपराहन तीन बजे समापन होगा। प्रतियोगिता में जनपद की आठ तहसीलों से लगभग 600 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ.रणधीर सिंह, डॉ.अजीत सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, जालंधर कुमार, लालता प्रसाद सिंह, सतीश कुमार श्रीवास्तव, तारीक एजाज, आफाक अहमद, विनोद कुमार सिंह, भूपेश सिंह, अबरार अहमद, रामजन्म, एहसान अहमद, धीरेंद्र यादव, सुनील यादव, राम सिंह, अतुल नाथ पांडे, सुरेंद्र कुमार सिंह, शाहिद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *