आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पौधारोपण अभियान के तहत रविवार को ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा पतित पावनी तमसा नदी के पंचपेड़वा घाट पर अशोक और गुलमोहर के पौधों का रोपण किया गया। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने हमें सफाईकर्मी की नौकरी दी है। ऐसे में हम स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण की भी चिंता करते हैं। अभियान के तहत ग्राम पंचायत पंचायत भवन, स्कूल के प्रागण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी पौधारोपण किया जा रहा है।
गुलाब चौरसिया ने बताया है कि मानव जीवन के लिए पौधे का होना अत्यन्त महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि पेड़ पौधे के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। सीपी यादव ने बताया है कि हमारे लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारा पर्यावरण वृक्ष के बिना संरक्षित नहीं हो सकता।
अखिलेश यादव ने बताया कि जगह-जगह पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं उसको रोका जाए तब हम लोग सुरक्षित रहेंगे। इस दौरान अखिलेश कुमार यादव, सलमान, रोहित, बिहारी यादव, सूरज आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार