आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर से सटे सम्मोपुर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजित राखी बनाओ प्रतियोगिता में बच्चों अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन हाउस के आधार पर कराया गया, जिसमें एलो हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय एवं ब्लू हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. जूही शुक्ला, विशिष्ट अतिथि साज फाउंडेशन की निदेशक संतोष साज, विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा, शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा, प्राचार्य विनय पांडेय, उप प्राचार्य तरनी श्रीवास्तव, समन्वयिका अंशिका सिंह आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा ने कहा कि रक्षाबंधन सनातन संस्कृति और परम्परा के जुड़ाव का त्योहार है। विद्यार्थियों ने बड़ी खूबसूरती के साथ अध्यापकों की मौजूदगी में राखियां तैयार कीं। प्रतियोगिता में राखी बनाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार