आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कन्धरापुर थाना क्षेत्र के मबतनपुर गांव निवासी शिवकुमार ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर मनरेगा के पैसा का बंदर बांट करने व हेराफेरी का प्रधान पति पर आरोप लगाया। तथा जिलाधिकारी से उक्त प्रकरण की जांच की मांग की।
जिलाधिकारी को सौपे पत्रक के माध्यम से कंधरापुर थाना क्षेत्र मातनपुर निवासी शिव कुमार पुत्र दलसिंहर ने अपने ही गांव के प्रधान पति कालीचरण पुत्र सुधई राम पर दबंगई का आरोप लगाया। शिवकुमार ने बताया कि गांव की प्रधान पुष्पा देवी के पति कालीचरण साइबर कैफे चलाने वाले राजकुमार पुत्र जोधन प्रसाद के साथ हमारे घर पर आये और उन्होंने कहा कि तुम्हारे खाते में मनरेगा का पैसा भिजवाया है निकालकर दो मेरे द्वारा यह कहने पर कि जब मैने काम ही नहीं किया है, तो पैसा क्यों भेजे हो यह सरकार के साथ-साथ आम जनता के साथ भी धोखा है। इसलिए मै यह पैसा निकालकर नहीं दूंगा। इस बात से खफा होकर प्रधान पुष्पा देवी और उनके पति कालीचरण गाली गुप्ता देते हुए डंडे से मारने लगे। बचाने के लिए आई मेरी पत्नी फूलमती को भी उन्होंने मारा पीटा। इस संबंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। गांव के प्रधान पति कालीचरण द्वारा ऐसे ही अवैध रूप से बिना काम के लोगों के खाते में मनरेगा का पैसा भेज कर निकालते है। उनके डर और दहशत से कोई नहीं बोलता है। शिवकुमार ने जिलाधिकारी को पत्रक सौपकर जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार