जहानागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के सोनापुर के ग्रामीणों ने जहानागंज ब्लॉक पहुंचकर अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र सहायक खंड विकास अधिकारी राजेश राम को सौंपते हुए बताया कि आवास योजना की जांच कर जांच अधिकारी ने पात्रों को लाभार्थी बनाया लेकिन ब्लॉक के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक अलग जांच रिपोर्ट से अपात्रों को पात्र बना कर लाभार्थी बना दिया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्य ब्लॉक के कर्मचारी अपात्रों से मिलीभगत कर किए हैं। जबकि झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले पात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। हंगामा खड़ा होते देख क्षेत्र के जांच अधिकारी संजय यादव ने बताया कि हमने सिर्फ और सिर्फ पात्रों को ही लाभार्थी बनाया लेकिन पात्रों का आंकड़ा कहां से बढ़ गया यह जांच का विषय है। हमने इसके अलावा अपात्रों की कोई जांच रिपोर्ट अलग से नहीं सौंपी थी। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी श्रीराम के ऊपर अपात्रों से मिलीभगत कर फर्जी जांच रिपोर्ट सौंपने का आरोप लगाने लगे। हंगामा खड़ा देख ग्राम विकास अधिकारी और आवास बाबू कार्यालय छोड़ भाग खड़े हुए। हालांकि वीडियो जहानागंज विकास शुक्ला मौके पर नहीं रहे। इस अवसर पर गोपाल सिंह, अनीता देवी, शिवकुमार, राम दुलारे राम, लखन, छोटेलाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-संतोष यादव