रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के चकखैरुल्लाह गांव में देव स्थान पर अबैध कब्जा करने और नल के पानी इकट्ठा कर गंदगी फैलने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कई बार प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की परंतु फाइल धूल फांक रही है।
चकखैरुल्लाह गांव में देव स्थान के रुप मे ठाकुर जी का मंदिर है जो ग्रामीणों के लिए आस्था का प्रतीक है। मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। पास में ही लगे हैंडपंप का पानी भी यहीं पर इकट्ठा होता है जिससे गंदगी फैल रही है। ग्रामीणों ने मामले में जिलाधिकारी से लगायत एसडीएम आदि को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई परन्तु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है। गांव के रवि कुमार, संजीव कुमार, राकेश चौहान आदि ने जिला प्रशासन से कब्जा मुक्त किये जाने की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा